Saturday, January 1, 2011

आरूषि की हत्या मां बाप ने की?


१ जनवरी २०११
केंद्रीय जांच ब्यूरो यानि कि सीबीआई ने संदेह जताया है कि आरूषि की हत्या के पीछे उनकी मां नूपुर तलवार और राजेश तलवार का हाथ हो सकता है। सीबीआई ने कहा है कि पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों को आरूषि के माता पिता प्रभावित करने की कोशिश की है। इससे पहले सीबीआई ने सबूतों के अभाव में इस केस को बंद करने का फैसला किया है।
 
 इस सिलसिले में 29 दिसंबर को गाजियाबाद की अदालत में पेश सीबीआई की 30 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि राजेश और नूपुर ने आरुषि के कमरे को धो दिया था और पुलिस को यह कह कर रेलवे स्टेशन की तरफ भेज दिया कि वह उनके नौकर हेमराज को पकड़े. यह बात 16 मई 2008 की सुबह की है। दिल्ली से सटे नोएडा में 14 वर्षीय आरुषि की 15 मई 2008 की रात को उसके घर में ही हत्या की गई। 16 मई को आरुषि की लाश मिलने के अगले ही दिन छत पर हेमराज का भी शव मिला। सीबीआई का कहना है कि आरुषि के माता पिता ने अपनी बेटी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को प्रभावित करने की कोशिश की।

इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए नूपुर कहती हैं, "ये बिल्कुल बकवास बात है।सीबीआई का यह आरोप हास्यास्पद है। हम तो जांच को आगे बढ़ाने के लिए कहते रहे हैं। "उल्टे उन्होंने सीबीआई पर आरोप लगाया है कि वह इस मामले में यूपी पुलिस की लचर जांच पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। नूपुर के मुताबिक न तो उन्हें और न ही उनके पति को पता था कि आरुषि का पोस्टमार्टम कहां हो रहा है। उनका कहना है कि जब आरुषि की लाश मिली, तभी तड़के पुलिस ने घटनास्थल को अपने नियंत्रण में ले लिया।
 

No comments:

Post a Comment