Monday, January 3, 2011

दर्शक ही नंगा देखना चाहता है तो हीरोईन क्या करे - तनुश्री दत्ता


दर्शक ही नंगा देखना चाहता है तो हीरोईन क्या करे -तनुश्री
थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़
३ जनवरी २०११
फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने कहा कि दर्शक ही नंगा दिखना चाहते हैं तो इसमें हीरोइनों की क्या दोष है। उनका मानना है कि फिल्मों में कम कपड़ा, रेप के सीन, भडकाऊ दृश्य दर्शकों की मांग पर फिल्मों में डालनी पड़ती है। ऐसा उनका खुद का तर्क है। तनुश्री वर्ष 2004 में "फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स" चुनी गई थीं और उन्होंने वर्ष 2005 में बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत "आशिक बनाया आपने" से की थी। उनका कहना है, "मैं अपने काम पर ध्यान देना चाहती हूं और ऎसी फिल्में करना चाहती हूं कि लोग उन्हें देखें। लेकिन कभी-कभी बहुत सारी चीजें आपके हाथ में नहीं होती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का मानना है कि अभिनेत्रियां फिल्म की पटकथा की वजह से नहीं, बल्कि दर्शकों की मांग के चलते कैमरे के सामने कम कपड़ों में दिखती हंै। तनुश्री का कहना है, "वास्तव में जब लोग आपके पास किसी खास तरह की भूमिका का प्रस्ताव लेकर आते हैं, तो निश्चित तौर पर ऎसा दर्शकों की मांग के कारण ही होता है।" उन्होंने कहा है कि मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है। कुछ फिल्में अच्छी बनती हैं, कुछ अच्छी नहीं हो पाती हैं।" उल्लेखनीय है कि तनुश्री पिछले पांच सालों में लगभग 12 हिन्दी और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी कोई अभी तक ऐसी फिल्म नहीं आयी है जिसे बहुत यादगार के तौर पर कहा जाए।
 http://www.thirdeyeworldnews.co.in/details_links.php?id=1196&name=%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%AE%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A4%82%E0%A4%9C%E0%A4%A8#1196

No comments:

Post a Comment