Thursday, September 15, 2011

"कंपनी को दिखाने के लिए मजदूरों को पीटना ही पड़ता है" - महाराष्ट्र पुलिस


"कंपनी को दिखाने के लिए मजदूरों को पीटना ही पड़ता है" - महाराष्ट्र पुलिस
 
ओ. पी. पाण्डेय, नगोठना, रायगढ़, महाराष्ट्र।
साथ में लवकुश तिवारी, पुणे, महाराष्ट्र से।
१६ सितंबर २०११
जानी मानी स्टील कंपनी जिंदल स्टील चोरी के नाम पर उन मजदूरों को महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर प्रताड़ित करने में जुटी हुई है जो करीब 15-16 साल से दिन रात 12-15 घंटे कंपनी के लिए काम करते हैं आ रहे हैं। जिन्हें सुविधा के नाम पर पुलिक की मार मिलती है। वेतन के नाम पर मजदूरी 7-12 हजार रूपए मिलता है वो भी ओवरटाइम करने के बावजूद। जबकि इस महंगाई में 70 रूपए किलो दाल बिक रही है और 15 रूपए किलो आलू। जिस कंपनी के गेट से एक सूई नहीं जा सकती है उस कंपनी के गेट से 10-15 किलो का केबल कैसे गायब होता जाता है, यह रहस्य वाली बात है। पूरी कहानी जिंदल समूह की कंपनी महाराष्ट्र सिमलेस की है। जो महाराष्ट्र जिले के रायगड़ के नगोठना में स्थित है। जहां पिछले करीब एक महीने से मजदूरों को चोरी की शक के नाम पर पुलिस द्वारा मरवाया पीटा जा रहा है। यह कंपनी डीपी जिदंल की है जो कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के चाचा बताए जाते हैं।
 
 बात करीब एक महीने पहले की है। कंपनी का कहना है कि उसके फ्रेब्रीकेशन विभाग से लगभग 15-16 किलो की केबल चोरी हो गयी। कंपनी के डीजीएम के.एन.प्रसाद (जिसका मोबाइल नं. 09404223427) का खुद कहना है कि किसी भी मजदूर के ऊपर चोरी का कोई आरोप नहीं हैं सिर्फ उनके ऊपर लापरवाही का आरोप है। उनसे से सिर्फ पूछ-ताछ की जा रही है। इस बीच कंपनी ने जिन मज़दूरों पर काम में लापरवाही का आरोप लगाया है जिनकी वजह से बिल्डिंग केबल गायब हुई है (न की चोरी हुई है डीजीएम, के.एन. प्रसाद ने खुद कहा है) उनके घरों की तलाशी भी ली है। के.एन.प्रसाद ने 'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' से पहले तो यह कहा कि आपसे क्या मतलब है, कुछ भी नहीं चोरी नहीं हुआ है।
 
फिर उन्होंने कहा ऐसी छोटी-मोटी चोरियों तो होती रहती हैं। फिर उन्होंने खुद बताया था कि किसी भी मज़दूर के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं करायी गयी है सिर्फ थाने में एक शिकायत की गयी है, जिसमें मजदूरों के प्रति काम में लापरवाही बरतने की बात कही गयी है। प्रसाद ने खुद कहा है कि किसी मजदूर पर चोरी का आरोप है। लेकिन अब प्रसाद गरीब और बेसहारा मजदूरों को पुलिस को पैसा देकर पिटवा रहे हैं। अब सवाल उठता है कि जब किसी मजदूर पर चोरी का कोई आरोप नहीं है तो नगोठना थाने में (जिला रायगड महाराष्ट्र) मजदूरों को रोजाना बुलाकर पूछताछ के नाम पर क्यों पीटा जा रहा है।
 
इस बारे में थाना अध्यक्ष सोनवणे, नगोठना, जिला रायगढ़, महाराष्ट्र जिनका मोबाइल नंबर - 09821728576 है से जब उनस पूछा गया तो उनका उत्तर हैरान करने वाला था। सोनवणे का खुद कहना था कि किसी भी मजदूर के खिलाफ कोई एफआईआर नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि आपके थाने में क्यों फिर मजदूरों को बेल्टों से बुरी तरह से पीटा जा रहा है तो पहले तो उन्होंने पीटने की बात से इंकार किया लेकिन जब उन्हें इसका हवाला दिया गया तो सोनवणे साहब का हैरेतअंगेज जवाब था- "भाई कंपनी को दिखाने के लिए मजदूरों को पीटना ही पड़ता है"। जिससे बाकी के मजदूरों को सबक मिल सके। महाराष्ट्र पुलिस का यह कौन सा मानवीय चेहरा है कि किसी कंपनी (जिंदल स्टील कंपनी) को दिखाने के लिए गरीब और सीधे-साधे मजदूरों को झूठे आरोपों में थाने बुलाकर पीटा जा रहा है।
जिंदल स्टील समूह में मजदूरों पर कहर ढहाने का यह कोई पहला वाक्या नहीं है। मजदूरों पर जिंदल स्टील द्वारा शोषण करने और उन्हें प्रताड़ित करने के इस बारे में करीब 17-18 दिन पहले रायगढ़, महाराष्ट्र के एस.पी. आर.डी. शिंदे जिनका मोबाइल नंबर - 09594033933 से बात की गयी थी (फोन पर शिकायत की गयी थी) उन्होंने आश्वासन दिया था कि अभी तो हम गणेश पूजा के सिलसिले में बहुत व्यस्त हैं पूजा समाप्ति के बाद इस पूरे मामले को खुद देखेंगे, और जांच कराएंगे। लगता है एस.पी साहब अपनी बातों से तो मुकर गए या फिर मजदूरों के दर्द का उन्हें एहसास नहीं है। सवाल यह उठता है कि कंपनी जिसे लापरवाही मानती है उस लापरवाही की सजा रायगढ़ की पुलिस उन गरीब मजदूरों को थाने में रोजाना बुलाकर क्यों पीट रही है। जिनके खिलाफ न कोई सबूत है न कोई एफआईआर है, और तो और कंपनी खुद कहती है (डीजीएम के.एन.प्रसाद) कि मजदूरों पर चोरी की कोई आरोप नहीं है।
पूरे मामले में आरोपी मजदूरों से जब बात हुई है तो मजदूरों का कहना है कि वो काम करने के बाद दोपहर में खाना खाने के लिए कंपनी के कैंटीन में चल गए थे। जब वापस आए तो केबल गायब थी। इस केबल की कीमत तकरीबन 5-6 हजार रुपए बतायी जाती है। मजदूर जब गार्ड को बताने गए तो गार्ड भी गायब था। यही बात डीजीएम के.एन.प्रसाद भी कहता है कि इन मजदूरों पर चोरी का कोई आरोप नहीं है सिर्फ इनकी लापरवाही की वजह से केबल चोरी हुई है। के.एन.प्रसाद का कहना है कि जब ये लोग खाना खाने गए थे उसी समय गार्ड को बताकर जाना था। जबकि ऐसा कम होता है क्योंकि लोग कंपनी के अंदर काम के दौरान खाना खाने या चाय पीने जाते ही हैं।
अब इस कहानी की दूसरी पहलू भी है। सूत्र बताते हैं कि जिंदल स्टील की मजदूरों के प्रति एक पॉलिसी (शोषण पूर्ण, घृणित और स्वार्थी नज़रिया है) होती है। जो मजदूर १५-१७ साल से काम करते आ रहे हैं कल वो स्थायी नौकरी की मांग न करने लगे, पीएफ, ईएसआई की मांग न करें अथवा अपनी मांगों के संबंध में कोई संगठन न खड़ा कर लें इसलिए सीधे-साधे मजदूरों पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर उन्हें परेशान किया जाता है और थाने को पैसा खिलाकर उन्हें मरवाया पीटा जाता है जिससे वह बाद में नौकरी छोड़कर मजदूर अपने घर चला जाए। और कंपनी फिर नए मजदूरों को उनकी जगह पर रखकर सस्ते से सस्ता में अपना काम करवा सके। इस काम को बखूबा अंजाम देता है कंपनी का प्रंबधन तंत्र। इस बात में पूरी तरह सच्चाई भी है।
अगर थोड़ी देर के लिए मान लिया जाए कि मजदूरों ने चोरी किया है। तो सवाल उठता है कि हर कंपनी की गेट से मजदूरों की कंपनी से जाते समय उसके जेब में हाथ डालकर तलाशी ली जाती है। एक ऐसा केबल जिसकी वजन १० -१५ किलो बतायी जाती है वह कैसे गायब हो गया ये सबसे बड़ा रहस्य है। इसलिए शक की पूरी सूई कंपनी के मैनेजरों पर जाती है। और पूरे खेल में कंपनी के प्रंबधन तंत्र का हाथ होने के शक को मजबूत करता है। जो मजदूरों को झूठे आरोप में पुलिस को पैसा खिलाकर पिटवा रही है।

1 comment:

  1. Now get always connected with all world .......
    Be the Fast & Best 4ever..........

    ReplyDelete