६ फरवरी २०११ |
नई दिल्ली। |
योग गुरू स्वामी रामदेव ने विदेशी बैंकों में काला धन जमा कराने वाले कुछ राजनेताओं की जानकारी उपलब्ध होने का दावा करते हुए कहा है कि देश के प्रमुख राजनीतिज्ञों के यदि नार्को टेस्ट कराये जाएं तो काले धन का सच सामने आ जाएगा।स्वामी रामदेव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उनके पास कुछ ऐसे राजनीतिज्ञों की सूची उपलब्ध है, जिन्होंने विदेशी बैंकों में काले धन जमा कराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस सूची में पक्ष और विपक्ष दोनों के दिग्गज नेता शामिल हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि सूची में शामिल नामों का खुलासा वह सही समय आने पर ही करेंगे। |
|
 | | एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'सीएम से लेकर पीएम तक को अपना नार्को टेस्ट कराने की घोषणा करनी चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि इन्होंने जनता के खून-पसीने की कमाई कहां-कहां से लूटी है और कहां कहां लगाए हैं।' उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दिवंगत हो चुके हैं उनकी पत्नियों और पुत्र-पुत्रियों के नार्को टेस्ट कराये जाने चाहिए। इस टेस्ट के बाद इन राजनेताओं के एक-एक पैसे का हिसाब सामने आ जाएगा। स्वामी रामदेव ने कहा कि नार्को टेस्ट से ऐसे-ऐसे सच सामने आएंगे, जो शायद विकिलिक्स के खुलासों को भी मात दे देंगे। |
|
|
जब उनसे पूछा गया कि काले धन को लेकर उच्चतम न्यायालय में चल रहे मुकदमे में क्या वह खुद को एक पक्षकार के रूप में शामिल करना चाहेंगे, तो उन्होंने इसकी हामी भरी। उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय में छोटे स्तर पर लड़ाई लड़ी जा रही है और वह इसके दायरे को और व्यापक करने पर विचार कर रहे हैं। योग गुरू ने कहा कि पड़ोसी देश चीन में भ्रष्टाचारियों के लिए मृत्युदंड के प्रावधान हैं और भारत सरकार को भी भ्रष्टाचारियों एवं बलात्कारियों के लिए ऐसी सजा के प्रावधान करने चाहिए। वार्ता |
|
|
|
|